अर्थ समिति नें पुजीँगत खर्च करनें के व्यवस्था मिलानें के लिए अर्थमंत्रालय से किया आग्रह
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २५ जुलाई ।
पूजीँगत खर्च कम होने के कारण तत्काल पत्ता लगाने का व्यवस्थापीका संसद की अर्थ समिति ने सरकार को निर्देश दिया हैं ।
पहलें चौमासीक में २० फिसदी, दुसरे चौमासिक में ४० फिसदी, तीसरे चौमासिक में ४० फिसदी के हिसाब से पूजीँगत खर्च करने की व्यवस्था मिलाने का अर्थ समिति की बैठक ने प्रधानमंत्री तथा मंत्रीपरीषद कार्यालय और अर्थ मंत्रालय से आग्रह किया । ये जानकारी समिति के सभापति प्रकाश ज्वाला ने दी ।