सिरहा : घुस लेते हुए रंगें हात गिरफ्तार हुवा सहकारी निरिक्षक गड्तौला
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २६ जुलाई ।
सेवाग्राही से घुस लेतें हुए रंगें हातों आज अख्तियार दुरुपयोग अनुसन्धान आयोग की टोली ने सिरहा के लहान स्थित सहकारी डिभिजन कार्यालय के सहायक सहकारी निरीक्षक सुवास गड्तौला को गीरफतार किया हैं ।
सहकारी दर्ता करने के नाम पर सुवास ने सेवाग्राही से १५ हजार रिस्वत की माग की थी ।