गुल्मेली समाज ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को नेपालगंज में स्वागत किया
नेपालगन्ज,(बाके) पवन जायसवाल, २०७४ श्रावण १२ गते ।
गुल्मेली समाज सेवा समिति, नेपालगन्ज, बाके द्वारा जनप्रतिनिधियों को स्वागत, बधाई तथा परिचयात्मक कार्यक्रम का आयोजन श्रावण ११ गते बुद्धवार को किया गया ।
प्रमुख अतिथि नेकपा एमाले के केन्द्रीय सचिव प्रदीप ज्ञवाली ने नव निर्वाचितों को टीका लगाकर खादा ओढाकर बधाई देते हुये जनता का विश्वास से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अच्छा काम करके जनता से सम्मान प्राप्त करने के लिये आग्रह किया ।
समिति के संस्थापक संयोजक तथा सल्लाहकार पूर्णलाल चुके के अनुसार गुल्मेली समाज सेवा समिति, नेपालगन्ज, बाके के अध्यक्ष भास्कर काफ्ले कीे अध्यक्षता में सम्पन्न उस कार्यक्रम में गुल्मी जिला में दो नगरपालिका मेयर उपमेयर और ७ गाउपालिका के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ५ दर्जन नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियां की सहभागिता थी । सभी जनप्रतिनिधियों नेकपा एमाले से निर्वाचित हुये है ।
इस अवसर में समिति के अध्यक्ष भास्कर काफ्ले ने समिति का परिचय और गतिविधि पर प्रकाश डाले थे और जनप्रतिनिधियो की ओर से छत्रकोट गाउपालिका के अध्यक्ष मधु कृष्ण पन्थ ने बोले थे । कार्यक्रम समिति के सचिव भीमलाल कँडेल ने सञ्चालन किया था ।