देश में आर्थिक क्रान्ति करने का समय आ गया हैं : अर्थमंत्री कार्की
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २९ जुलाई ।
अर्थमन्त्री ज्ञानेन्द्रबहादुर कार्की ने कहा— देश में आर्थिक क्रान्ति करने का समय आ गया है ।
आज काठमांडू में आयोजित कार्यक्रम में अर्थमन्त्री कार्की ने कहा कि गणतन्त्रात्मक संविधान निर्माण होने के बाद २००७ साल से ही नेपाली जनता देखती आ रही सपना अब पूरा हो गया है ।
मौके पर उन्होंने दौड़ को लेकर भोजपुर को विश्व में परिचित कराने वाली ‘अल्ट्रा’ धाविका मीरा राई को सम्मानित किया ।
राई, धावन क्षेत्र में ‘एड्वेञ्चर अफ दि इअर’ अवार्ड पर अपनी जीत दर्ज की थी ।