Thu. Mar 28th, 2024

इस्लामाबाद, 30 जुलाइ :



मुस्लिम लीग-नवाज के वरिष्ठ नेता और पूर्व पेट्रोलियम मंत्री शाहिद खाकन अब्बासी पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री होंगे। वह नवाज शरीफ के छोटे भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के नेशनल असेंबली पहुंचने तक इस पद पर बने रहेंगे। अब्बासी को नवाज का विश्वासपात्र माना जाता है। शाहबाज के सांसद बनते ही वह इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद शाहबाज को प्रधानमंत्री बना दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इसमें लगभग 45 दिन का समय लगेगा।शनिवार को पीएमएल-एन संसदीय दल की तीन घंटे चली बैठक में शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाने पर सहमति बनी। अब्बासी और शाहबाज के नाम का प्रस्ताव खुद नवाज शरीफ ने रखा, जिसका पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने समर्थन किया। बैठक में नवाज शरीफ पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने का भी निर्णय लिया गया। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ को तथ्य छिपाने के लिए संसद की सदस्यता के अयोग्य करार दिया था। इसी के साथ ही उनका प्रधानमंत्री पद भी चला गया था। उन्होंने दुबई की एक कंपनी का वर्क परमिट होने की जानकारी चुनाव आयोग को नहीं दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर मामले में नवाज शरीफ और उनके दो बेटों व बेटी के खिलाफ मुकदमा चलाने का भी आदेश दिया था। हालांकि, नवाज शरीफ ने शनिवार को अपने को बेगुनाह बताया और कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला क्यों सुनाया है। उन्होंने कहा कि जब मैंने वेतन ही नहीं लिया, तो घोषणा किस चीज की करता। संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने संविधान की सर्वोच्चता कायम रखने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने का भी एलान किया। शाहबाज के प्रधानमंत्री बनने की स्थिति में पंजाब में मुख्यमंत्री का पद रिक्त हो जाएगा। राजनीतिक रूप से अहम इस राज्य की कमान उनके बेटे हमजा को देने की चर्चा चल रही है। हमजा इस समय संसद सदस्य हैं और उनको मुख्यमंत्री बनने के लिए विधानसभा का चुनाव लड़ना पड़ेगा।



About Author

यह भी पढें   फ्लोरिडा ने लगाया १४ वर्ष से कम के बच्चों पर सामाजिक सञ्जाल के प्रयोग पर प्रतिबन्ध
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: