गच्छदार ने की उपेन्द्र यादव की तीखी आलोचना
काठमान्डौ,
उपप्रधानमन्त्री एवम् नेपाल लोकतान्त्रिक पार्टीका अध्यक्ष
विजयकुमार गच्छदार ने सोमबार अपनी पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में तीन केन्द्रीय दलों की आलोचना के साथ ही मधेशी नेताओं, राजपा नेपाल और संघीय समाजवादी फोरम की तीखी आलोचना की है । कार्यक्रम में एकघन्टे के मंतव्य में अपनी सर्वोच्च उपलब्धियों की चर्चा के साथ ही ससफो अध्यक्ष उपेन्द्र यादव की कडी आलोचना की है । उन्होंने कहा किब मेरे और उपेन्द्र यादव के विचार नहीं मिलते थे । मैंने किसी तरह दो वर्ष उसके साथ बिताए ।
उन्होंने कहा कि मधेशवादी दल का नेतृत्व करने के बाद भी वो कम्युनिष्ट तथा साम्यावादी विचार के हैं । यादव पर अवसरवादिता का भी उन्होंने आरोप लगाया और कहा कि आन्दालन छोड कर चुनाव में जाना उनकी गलती थी ऐसे में वो अब शहीदों के परिवार और मधेश की जनता को क्या जवाब देंगे ।