राज्यव्यवसथा समिति की बैठक : प्रदेशसभा सदस्य निर्वाचन विधेयक पर विचारविर्मश
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ८ अगस्त ।
व्यवस्थापीका संसद की राज्यव्यवसथा समिति की बैठक में प्रदेश सभा सदस्य निर्वाचन बिधेयक उपर के बिचारबिमर्श पर संसदों ने बराबर मत प्राप्त करनेवालों को गोला प्रथा से नहीं बल्कि आधाआधा प्रतिनिधित्व की व्यवस्था करने और निर्वाचन आयोग को चुनाव की तिथी खुद ही तय करने का सुझाव दिया ।
बैठक में गृहमन्त्री जनार्दन शर्मा ने कहा कि चुनाव की तिथी तय करने की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग को दिया जाए या फिर सरकार को दिया जाए इस बिषय पर बिचारबिमर्श जारी हैं और निष्कर्ष के आधार पर आगें बढ़ा जाएगा ।