Fri. Mar 29th, 2024

सरकार द्धारा अवहेलित सिरहा का गैरसरकारी राहत

 मनोज बनैता, १९ अगस्त ।
बाढ के कारण प्रभावित सिरहा मे अभी तक सरकारी राहत नहीं भेजा गया है । राहत कार्य मे सरकार को उदासीन देख यहाँ के विभिन्न गैरसरकारी संस्था एवं व्यक्ति विषेश राहत कार्य मे बडी तेजी से बढ रहा है । १८ अगस्त को लहान सिटी जेसीज द्धारा पीडित दलित और विपन्न परिवार को राहत प्रदान किया गया है । लहान सिटी जेसिज ने सिरहा नगरपालिका वडा नं. ६ बसविट्टा मे ५६ दलित परिवार और वडा नंं. १२ का सदाय टोल ईसी तरह सारस्वर का मुस्लिम टोल मे ५४ घर के साथ साथ कल्याणपुर नगरपािलका वेल्हामे ३० परिवार करके कुल मिलाकर १४० परिवारको प्रति परिवार ३ किलो चुरा, ३ किलो मुढी, १ किलो दालमोट, ६ पैकेट विस्कुट, ५ पैकेट चाउचाउ और १ किलो नमक अादि सामान राहत के रुप मे वितरण किया है । लाहान सिटी जेसिजके अध्यक्ष सत्य नारायण पंजियार के अनुसार राधा पौडेल फाउण्डेशन चितवनसे प्राप्त १४ बोरा चुरा सहित अन्य राहत सामाग्री भी लहान सिटी जेसाीज ने बाँटा था । प्राप्त जानकारी अनुसार सिटी जेसिजके अध्यक्ष सत्यनारायण पंजियार ने अपने निजी तरफ से भी ५५,००० बराबरका सामान संस्था के साथ साथ बाँटा था । कमला नदी मे आए बाढ से प्रभावित परिवारजनो को सडक तथा सार्वजनिक विधालय मे अस्थाई शिविर बनाकर रखा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: