प्रधानमंत्री देउवा भारत कें इन नेताओं से किया मुलाकात, द्विपक्षीय हित के विषयों पर हुवा विचारविमर्श
हिमालिनी डेस्क
काठमांडूू, २५ अगस्त ।
प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा ने भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के साथ राष्ट्रपति निवास में शिष्टाचार भेट की । मुलाकात के दौरान उन्के बिच नेपाल भारत द्विपक्षीय हित के विभिन्न विषयों पर विचारविमर्श हुवा था ।
मुलाकात के दरमीयान भारतीय राष्ट्रपति कोविन्द ने नेपाल भारत के बिच के सम्बन्ध को अधिक मजबुत बनानें और दो देशों के बीच के उच्चस्तरीय दौरे को अधिक फल्दायी बनानें के विषय पर बाचतीत की थी । इसीतरहा, आज शाम हि प्रधानमन्त्री देउवा ने भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु के साथ भी शिष्टाचार भेट की ।