Sun. Oct 13th, 2024

काठमांडू, १२ भाद्र ।
नेकपा माओवादी केन्द्र ने अपन केन्द्रीय कार्यालय (हेडक्वाटर) विघटन किया है । आइतबार सम्पन्न अंतिम ‘हेडक्वाटर’ बैठक ने यह निर्णय लिया है । ३५ सदस्यीय हेडक्वाटर में ४ हजार से ज्यादा पार्टी केन्द्रीय सदस्य होने के कारण कार्यकर्ताओं ने पार्टी हेडक्वाटर को आलोचना किया था । इसीलिए कार्यकर्ताओं इस को विघटन करने के लिए दबाव दिया था ।
माओवादी ने बताया है कि पार्टी के लिए अब उच्च संरचना के रुप में पार्टी सचिवालय रहेगा । पार्टी सचिवालय में ९९ सदस्य है, जो अब कार्यकारी निकाय बनेगा ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: