Thu. Mar 28th, 2024

लोकेन्द्र विष्ट द्वारा माओवादी केन्द्र परित्याग

काठमांडू, २७ आश्वीन । माओवादी केन्द्र के नेता तथा पूर्वमंत्री लोकेन्द्र विष्ट ने पार्टी परित्याग किया है । माओवादी नेता विष्ट पार्टी केन्द्रीय सदस्य तथा पर्यटन विभाग इन्चार्ज थे । विष्टने कहा है कि अब उन्होंने पार्टी के सारधाण सदस्य से भी इस्तिफा दिया है । नेता विष्ट ने यह भी कहा है कि अब वह सर्वसाधारण नागरिक होकर रहना चाहते हैं ।




नेता विष्ट ने क्यों पार्टी परित्याग किया ? इसके बारे में उन्होंने खुल कर कुछ बताया नहीं है । लेकिन विष्ट निकट जानकार लोग कहते हैं कि माओवादी केन्द्र और एमाले बीच की चुनावी तालमेल तथा वाम गठबंधन के प्रति वह असंतुष्ट थे । विष्ट ने कहा है– ‘माओवादी आन्दोलन का जो उद्देश्य था, वह आंशिक रुप में पुरा हुआ है । अब जो माओवादी है, वह अपनी उद्देश्य में कामयाब होनेवाली नहीं है ।’
इसीतरह नेता विष्ट ने पार्टी की आन्तरिक व्यवस्थापन और मूल्यांकन के प्रति भी असंतुष्टि जाहिर किया है । उन्होंने कहा है कि शीर्ष व्यक्ति हरदम सत्ता में रहना चाहते हैं, जिसके चलते जनता में पार्टी के प्रति वितृष्णा जागृत हो रही है ।



About Author

यह भी पढें   पत्रकार मिलन लिम्बू इलाम– २ के लिए रास्वपा की ओर से उम्मेदवार
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: