Fri. Apr 19th, 2024

राष्ट्रपति ने स्वीकार किया मन्त्रिपरिषद् बिस्तार, माओवादी मन्त्रियों को बर्खास्त करने की तैयारी

काठमांडू, २८ आश्वीन । प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा द्वारा शुक्रबार किया गया मन्त्रिपरिषद् बिस्तार को राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने स्वीकार किया है । निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों के साथ विचार–विमर्श करने के बाद राष्ट्रपति भण्डारी ने नवनियुक्त मन्त्रियों को शपथ तथा गोपनियता की शपथ दिलाने का निर्णय लिया है । शपथ आज साम ७ बजे के लिए तय हो चुका है ।




नवनियुक्त मन्त्रियों में राप्रपा अध्यक्ष कमल थापा उप–प्रधानमन्त्री हैं । अन्य मन्त्रियों में जयन्त चन्द, दिलनाथ गिरी और विक्रम थापा हैं । इसीतरह कुन्ती साही, भास्कर भद्रा, सुशील श्रेष्ठ और कान्ता भट्टराई राज्यमन्त्री नियुक्त हुए हैं । सभी मन्त्रियों का मन्त्रालय नहीं है, वे सभी विनाबिभागीय मन्त्री हैं । बताया जाता है कि प्रधानमन्त्री देउवा माओवादी मन्त्रियों को बर्खास्त कर नवनियुक्त मन्त्रियों को जिम्मेदारी देने की तैयारी में है ।



About Author

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 17 अप्रैल 2024 बुधवार शुभसंवत् 2081
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: