Fri. Mar 29th, 2024

मधेशवादी पार्टी जलता हुआ आग है, किसी को भी जला सकती है : रेणु यादव



काठमांडू, ८ कार्तिक | राजधानी में कल्ह पर्सा निर्वाचन क्षेत्र न. ३ के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया | कार्यक्रम का आयोजन पप्पु कंस्ट्रक्सन कम्पनी द्वारा किया गया | इसमें फोरम नेपाल के नता अशोक राई, रेणु यादव, राजेन्द्र श्रेष्ठ, रामसहाय यादव , हरिनारायण रौनियार उपस्थित थे |
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए फोरम नेपाल कें उपाध्यक्ष तथा महिला नेतृ रेणु यादव ने कहा कि वाम गठ्बन्धन मधेशी जनता को डराने के लिए बनाई गयी है |  लेकिन मधेशी जनता और मधेशवादी पार्टी जलता हुआ आग है, जो किसी को भी जला सकती है । वाम गठबंधन प्रति संकेत करते हुए उन्होंने आगे कहा– ‘दो नम्बर प्रदेश में मधेशी जनता अन्य पार्टी को चुनाव जीतानेवाली नहीं है, यह प्रदेश सिर्फ मधेशवादी पार्टी का है । लेकिन हमारे ताकत से डर कर आज विभिन्न गठबंधन निर्माण हो रहा है । गठबंधन के नाम में वे लोग मधेश को अपनी कब्जा में लेना चाहते हैं । मधेशवादी दल से निर्वाचित जनप्रनिधि को इसमें होसियार होना चाहिए ।’ नेतृ यादव का कहना था कि फोरम नेपाल वाम गठबंधन तोड़कर चुनाव में जीत हासिल करने में सफल रहेगी ।

कार्यक्रम समापन करते हुए पप्पू कन्ट्रक्सन के कार्यकारी प्रमुख सुमित रौनियार ने फोरम नेपाल से निर्वाचित पर्सा क्षेत्र नं. ३ के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया

 

 



About Author

यह भी पढें   सुदर्शन सहकारी पीडि़तों के शिकायत में ‘तथ्य प्रमाण और आधार’ नहीं दिखा – महानिरीक्षक कुँवर
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: