Fri. Dec 13th, 2024

रामचन्द्र पौडेल के विरुद्ध गोविन्दराज जोशी

काठमांडू, १६ कार्तिक । नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र पौडेल विरुद्ध सोही पार्टी के दूसरे नेता तथा पूर्व गृहमन्त्री गोविन्दराज जोशी ने उम्मीदवारी दिया है । तनहु–१ से जोशी ने बागी उम्मीदवारी मनोनयन किया है । इधर कांग्रेस पार्टी के तरफ से पौडेल ने भी उम्मीदवारी दिया है । बागी उम्मीदवार जोशी का कहना है कि पार्टी ने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता की भावना विपरित पौडेल को टिकट दिया है, इसलिए उम्मीदवारी देना पड़ा ।


उम्मीदवारी दर्ता से पूर्व जोशी समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ता ने नारा–जुलश भी किया था । कांग्रेस पार्टी की झण्डा सहित कार्यकताओं के बीच जोशी ने उम्मीदवारी दिया है । उनके साथ भानु नगरपालिका के मेयर तथा कांग्रेस क्षेत्रीय सभापति उदयराज गौली भी सहभागी थे ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: