नेपाली कांग्रेस द्वारा महोत्तरी–३ में राजपा संयोजक ठाकुर को समर्थन
काठमांडू, १९ कार्तिक । प्रदेशसभा निर्वाचन के लिए नेपाली कांग्रेस ने महोत्तरी–३ में राजपा पार्टी संयोजक महन्थ ठाकुर को समर्थन किया है । उक्त क्षेत्र में नेपाली कांग्रेस से बजरंग नेपाली ने उम्मीदवारी दिया था । कांग्रेस ने नेपाली को उम्मीदवारी वापस करने का निर्देशन दिया है । उम्मीदवार नेपाली ने इस बात को पुष्टि किया है । लेकिन अभी तक औपचारिक पत्र नहीं पहुँचा है । कांग्रेस स्रोत के अनुसार पत्र भेजन का काम हो रहा है ।