लोभ–लालच, भोज–पार्टी के आधार पर मतदान ना करें : प्रमुख निर्वाचन आयुक्त यादव
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १३ नोभेम्बर ।
प्रमुख निर्वाचन आयुक्त डॉ.अयोधी प्रसाद यादव ने लोभ–लालच और भोज–पार्टी के आधार पर मत का दुरुपयोग न करने को लेकर लोगों को आगाह किया है ।
प्रतिनिधि सभा और प्रदेश सभा चुनाव के संदर्भ में धुलीखेल में बहरे नागरिकों के साथ अंतरक्रिया में उन्होंने कहा कि किसी के भी डर, धम्की या दबाव में नहीं, बल्कि भयरहित वातावरण में चुनाव होना चाहिए ।