वामपंथी गठबंधन से नेपाली कांग्रेस नहीं डरी हैं : विजय गच्छदार
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १३ नोभेम्बर ।
उप–प्रधानमंत्री एवं नेपाली कांग्रेस के नेता विजय कुमार गच्छदार ने कहा— “वामपंथी गठबंधन के कारण नेपाली कांग्रेस डरी नहीं है, बल्कि पार्टी एकजुट होकर चुनाव का सामना करने के लिए आगे बढ़ी है ।
नेपाली कांग्रेस इटहरी द्वारा आज सुनसरी की इटहरी में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि संविधान के क्रियान्वयन और लोकतांत्रिक हक अधिकारों की रक्षा के लिए डटकर सामना करने को नेपाली कांग्रेस सक्षम है ।