लोकतन्त्र के मामलें में वाम गठबन्धन किसी के साथ भी समझौता नहीं करेगा : एमाले नेता पोखरेल
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १३ नोभेम्बर ।
नेकपा (एमाले) के महासचिव ईश्वर पोखरेल ने कहा— “जनता के लंबे संघर्ष से देश को प्राप्त लोकतन्त्र और प्रजातान्त्रिक मूल्य मान्यता के मामले में वाम गठबन्धन किसी के साथ भी समझौता नहीं करेगा ।”
काठमांडू की बूढानीलकण्ठ नगरपालिका–५ में सम्पर्क कार्यालय के उद्घाटन के दौरान ये बताते हुए कि नेपाली काँग्रेस के नेतृत्व वाले लोकतान्त्रिक समूह द्वारा वाम गठबन्धन पर देश में अधिनायकवाद लादने की तैयारी का भ्रम फैलाया जा रहा है, उन्होंने सभी से इस तरह के भ्रम के पीछे न लगने का आग्रह किया ।