हिन्दूराष्ट्र वापसी के लिए पशुपतिनाथ में पूजाअर्चना
काठमाडौं–१३ नवम्बर
नेपाल में हिन्दूराष्ट्र पुनःस्थापना के लिए पशुपतिनाथ में आज पूजापाठ की गई । एकीकृत राष्ट्रवादी के अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र लोहनी, उपाध्यक्ष तारानाथ लुइँटेल अादि ने पूजापाठ की है । इसी क्रम में पार्टी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ता की भी सहभागिता थी ।
यह पार्टी आज ही चुनावी घोषणापत्र समेत सार्वजनिक करने वाली है ।