मन्त्री का संरक्षण में ही उम्मीदवारों के ऊपर आक्रमण हो रहा हैः प्रचण्ड
चितवन, २७ कार्तिक । माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने कहा है कि मन्त्री की संरक्षण में ही माओवादी उम्मीदवारों के ऊपर आक्रमण हो रहा है । उनका कहना है कि विप्लव नेतृत्व में रहे माओवादी के कार्यकर्ता द्वारा हो रहे आक्रमण में बहालवाला मन्त्री भी जिम्मेदार हैं और उनके ही संरक्षण में ऐसा हो रहा है । सोमबार चितवन, शिवनगर में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने यह बात बताया है । अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा– ‘विप्लव से संबंधित कुछ आक्रमणकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । लेकिन सरकार के ही राज्यमन्त्री एवं रोल्पा कांग्रेस के सभापति अमरसिंह पुन उसके विरुद्ध में विज्ञप्ति प्रकाशित करते हैं । आक्रमणकारी को छाड़ने के लिए कहते हैं । इसीसे पुष्टि होता है कि मन्त्री का संरक्षण में ही यह सब हो रहा है ।’
स्मरणीय है, दो दिन पहले माओवादी केन्द्र से रोल्पा जिला में उम्मीदवार देनेवाले नेता वर्षमान पुन के ऊपर आक्रमण हुआ था । और रोल्पा कांग्रेस के सभापति अमरसिहं पुन तथा हाल के सिचाई मन्त्री भी वही से उम्मीदवार हैं । गत शनिबार माओवादी उम्मीदवार पुन को लक्षित कर माइन विस्फोट हुआ था । और उसके दूसरे दिन ही (आइतबार) उनके ऊपर गोली प्रहार की गई थी । घटना के बाद पुलिस ने कुछ विप्लव माओवादी के समर्थकों को गिरफ्तार किया था ।