सप्तरी में पति द्वारा पत्नी की हत्या
सप्तरी, २८ कार्तिक । सप्तरी जिला के बोदेबरसाइन नगरपालिका–३ गौरा निवासी ४० वर्षीय जयप्रकाश यादव ने अपने पत्नी ललितादेवी की हत्या की है । पुलिस के अनुसार आज ही (मंगलबार) यादव ने धन खेत में अपनी पत्नी की हत्या की है । पति–पत्नी दोनों खेत में धान काटने के लिए गए थे । धान काटते वक्त दोनों के बीच झगड़ा शुरु हो गई थी । झगड़ा के क्रम में ही पति यादव ने हंसियां से पत्नी ललिता की घांटी काट दिया है । घटना के बाद पुलिस ने पति जयप्रकाश को गिरफ्तार किया है । झगडा के कारण क्या है, इसके संबंध में पुलिस ने अनुसंधान शुरु किया है ।