एमाले द्वारा अराजक काम तत्काल बन्द करने की चेतावनी
एमाले ने देउवा सरकार पर निर्वाचन सम्पन्न कराने के काम पर केन्द्रित न हाेकर आचारसंहिता उल्लंघन करने, कर्मचारी का तबादला करने अातंक मचाने अाैर बिप्लव माओवादी के नाम में बाम गठबन्धन के उम्मीदवाराें पर भौतिक आक्रमण कराने का अाराेप लगाया है ।
एमाले केन्द्रीय निर्वाचन परिचालन कमिटी ने बुधबार विज्ञप्ति जारी कर पिछले घटनाक्रम से सरकार अराजकता फैलाने का अाराेप लगाया है । एमाले ने एेसे काम का काम बन्द कर जनता काे शान्तिपूर्ण वातावरण में मतदान करने की अवस्था बनाने का अाग्रह किया है । अाैर सरकार से एेसे कामाें काे ब९ावा नहीं देने की चेतावनी भी दी है । प्रचार प्रसार के क्रम में हाे रहे अाक्रमण के प्रति गम्भीर ध्यानाकर्षण कराया है ।