Sat. Dec 7th, 2024

केरुङ नाका से १७ केजी सोना बरामद

काठमांडू, २ मार्गशीर्ष । नेपाल पुलिस ने केरुङ नाका (रसुवा) से १७ केजी सोना बरामद किया है । चीन से अवैध रुप में नेपाल आ रहे उक्त सोना के साथ पार्वतीकुण्ड गांवपालिका– ५ निवासी ३१ वर्षीय कार्सा दावा तामाङ भी गिरफ्तार हुए हैं । राजश्व छली कर उक्त सोना बा११च ७९१८ नम्बर के कार से नेपाल लाया जा रहा था । पुलिस ने कहा है कि सीमा पुलिस चौकी टिमुरे में चाँचपड़ताल के क्रम में उक्त सोना बरामद हुआ है ।
लेकिन पुलिस को पहले ही पता था कि उक्त कार में सोना आ रहा है । सूचना देनेवालों ने कहा था कि ट्वाइलेट पेपर और साबुन के बीच में छीपाकर सोना की तस्करी हो रही है । शनिबार ही पुलिस ने एक पत्रकार सम्मेलन कर गिरफ्तार सोना को सार्वजनिक किया है । पुलिस ने कहा है कि घटना के संबंध में अनुसंधान जारी है । स्मरणीय है, इससे पहले इसी नाके से ८८ केजी सोना बरामद हुआ था ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: