डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान तेज
माला मिश्रा बिराटनगर। ज्यो ज्यो चुनाव नजदीक आ रहा है पार्टी उम्मीदवार बिभिन्न इलाको में दौड़ा कर वोटरों को अपने ओर आकर्षित करने में लग गए है।डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।नेपाली कांग्रेस के लिए मोरंग निर्वाचन 5 से सांसद के लिए उम्मीदवार अमृत अर्याल, विधायक उम्मीदवार राजेश गुप्ता लोगों को कांग्रेस के ओर आकर्षित कर रहे है ।दर्जनों लोग दूसरे दल कांग्रेस का सदस्यता ले रहे है।कांग्रेसी नेता दिलीप धरेवा ने बताया लोगो का रूझान कांग्रेस के ओर है ।