नेपाल भारत सीमा पर फ्रांसिसी नागरिक हिरासत में
भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर रात बिना वीजा और पासपोर्ट के घुसपैठ करते समय पकड़े गए फ्रांस के नागरिक थिबोल्ट माइकल को बुधवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। फ्रांस निवासी नागरिक थिबोल्ट माइकल वर्ष 2012 से ही भारत के दिल्ली- मुंबई जैसे शहरों में बिना वीजा और पासपोर्ट के रह रहा था। सोनौली सीमा पर तैनात इमिग्रेशन अधिकारियों ने मंगलवार की रात उसे सोनौली सीमा पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
इमीग्रेशन विभाग के अधिकारियों की तहरीर पर उसके खिलाफ सोनौली पुलिस ने 14 विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सोनौली के कोतवाल बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए विदेशी नागरिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।