Sun. Mar 23rd, 2025

कम्युनिष्ट को बहुमत आएगा तो संविधान खारीज भी हो सकता हैः देउवा

ते¥हथुम, २७ नवम्बर । प्रधानमन्त्री तथा नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा ने कहा है कि आगामी प्रतिनिधि तथा प्रदेशसभा चुनाव में कम्युनिष्ट पार्टी को बहुमत आएगा तो फिर चुनाव होना सम्भव नहीं है । प्रधानमन्त्री देउवा को कहना है कि इस बार की चुनाव जनमत संग्रह की तरह है, जहां लोकतान्त्रिक पक्षधर शक्ति और एकदलीय व्यवस्था की तानाशाही शासन के पक्षधर बीच प्रतिस्पर्धा हो रही है । सोमबार ते¥हथुम जिला स्थित म्याङलुङ में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधन करते हुए देउवा ने यह बात बताया है ।
कार्यक्रमको सम्बोधन करते हुए कांग्रेस सभापति तथा प्रधानमन्त्री देउवा ने कहा– ‘लोकतन्त्र में हर नागरिक स्वतन्त्रतापूर्वक जी सकते हैं, लेख सकते हैं, बोल सकते हैं, फरक विचार रख सकते हैं, लेकिन कम्युनिष्ट साम्यवादी शासन में नागरिकों को यह अधिकार नहीं रहेगा । नागरिक स्वतन्त्र रुप में कई नहीं जा सकते हैं ।’ प्रधानमन्त्री देउवा ने दावा किया है कि अगर कम्युनिष्ट शासन स्थापित हो जाएगा तो वर्तमान संविधान खरीज कर साम्यवादी कम्युनिष्ट शासन लागू किया जाएगा । उन्होंने आगे कहा– ‘अगर नेपाली कांग्रेस चुनाव हार जाएगा तो बहुदलीय प्रजातन्त्र में विश्वास करनेवाले कोई भी पार्टी नहीं रहेगा । कांग्रेस पराजित होने का मतलल है– लोकतन्त्र पराजित होना । इसीलिए इस चुनाव में कांग्रेस को जीतना जरुरी है ।’ कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए कांग्रेस वरिष्ठ नेता रामचन्द्र पौडेल ने भी कहा कि बाम गठबंधन के कारण देश में अनिष्ट होने जा रहा है । उनका कहना है कि कम्युनिष्ट पार्टी हरदम हिंसात्मक राजनीति में विश्वास करती है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *