Fri. Mar 29th, 2024

शित–लहर से बचने के लिए तराई–मधेश के बाढ़ पीडितों को १५ हजार राहत

काठमांडू, २८ नवम्बर । ठंड (शित लहर) से बचने के लिए सरकार ने तराई–मधेश के बाढ़ पीडितों को १५ हजार रुपैयां राहत वितरण करने का निर्णय लिया है । मन्त्रिपरिषद् निर्णय के अनुसार बाढ़ तथा डुबान से पूर्ण रुप में पीडित ४१ हजार ६२६ घर–परिवार को प्रति परिवार १५ हजार वितरण किया जाएगा । इसकी जिम्मेदारी राष्ट्रीय पुनःनिर्माण प्राधिरकण को दिया गया है । इसके साथ–साथ प्रति परिवार १० हजार रुपैयां गरम कपड़ा खरीदने के लिए भी दिया जाएगा ।
प्राधिकरण मार्फत सञ्चालित अनुदान वितरण कार्य, संबंधित जिला में अवस्थित विपद् व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी । चालू आर्थिक वर्ष में १८ जिला बाढ़ से प्रभावित हुआ था । बाढ़ के कारण १३४ लोगों की निधन हुई थी । राष्ट्रीय योजना आयोग द्वारा तैयार प्रतिवेदन के अनुसार बाढ़ से क्षतिग्रस्त भौतिक संरचना पुननिर्माण के लिए ७३ अर्ब २२ करोड ४८ लाख रुपैया आवश्यक है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: