तारा एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त
काठमांडू, २८ नवम्बर । हुम्ला, सिमिकोट विमानस्थल में तारा एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण ५ लोग घायल हुए हैं । मंगलबार सुर्खेत के लिए उडान भरने की तैयारी में रहे ९एन एपीएम कलसाइन विमान धावनमार्ग में दुर्घटना हुआ है । जिला पुलिस कार्यालय हुम्ला को उद्धृत करते हुए प्राप्त समाचार के अनुसार टायर पञ्चर होने के कारण दुर्घटना हो गया है । दुर्गघटनाग्रस्त विमान का अग्रभाग में क्षति पहुँचा है ।
घायल लोगों में पायलटद्वय बसन्त लामा और अनुप गुरुङ भी हैं, अन्य तीन यात्रु घायल हुए हैं । घायल सभी को हुम्ला के सिमिकोट में उपचार हो रहा है । अस्पताल ने कहा है कि घायल सभी सामान्य अवस्था में हैं । घटना की विस्तृत विवरण आना बांकी है ।