Sat. Dec 7th, 2024

तारा एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त

काठमांडू, २८ नवम्बर । हुम्ला, सिमिकोट विमानस्थल में तारा एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण ५ लोग घायल हुए हैं । मंगलबार सुर्खेत के लिए उडान भरने की तैयारी में रहे ९एन एपीएम कलसाइन विमान धावनमार्ग में दुर्घटना हुआ है । जिला पुलिस कार्यालय हुम्ला को उद्धृत करते हुए प्राप्त समाचार के अनुसार टायर पञ्चर होने के कारण दुर्घटना हो गया है । दुर्गघटनाग्रस्त विमान का अग्रभाग में क्षति पहुँचा है ।


घायल लोगों में पायलटद्वय बसन्त लामा और अनुप गुरुङ भी हैं, अन्य तीन यात्रु घायल हुए हैं । घायल सभी को हुम्ला के सिमिकोट में उपचार हो रहा है । अस्पताल ने कहा है कि घायल सभी सामान्य अवस्था में हैं । घटना की विस्तृत विवरण आना बांकी है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: