मोरङ–६ के उम्मीदवार लालबाबु पण्डितको लक्षित कर बम बिस्फोट
विराटनगर, २८ नवम्बर । मोरङ निर्वाचन क्षेत्र नं. ६ में बाम गठबंधन की ओर से उम्मीदवारी देनेवाले एमाले नेता लालबाबु पण्डित को लक्षित कर बम बिस्फोट हो गया है । प्रतिनिसिभा उम्मीदवार पण्डित और प्रदेशसभा उम्मीदवार जीवन आचार्य को लक्षित कर बुढिगंगा गांवपालिका ५ और ६ के सीमाना में मंगलर बम बिस्फोट हुआ है । नेता पण्डित चुनावी कार्यक्रम के. लिए बुढिगंगा–५ कोयलपुर जा रहे थे । मोरङ पुलिस ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि अज्ञात समूह ने सुतली बम बिस्फोट किया है । प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि पण्डित सवार गाडी बम–स्थल में पहुँचने से २० सेकण्ड पहले ही बिस्फोट हो गया था । इीसीलिए किसी को भी कुछ नहीं हुआ है । पुलिस ने कहा है कि दोनों उम्मीदवार अभी सकुशल हैं । उक्त क्षेत्र में अभी पुलिस परिचालित हुआ है ।