हजरत मुहम्मद के जन्मदिन पर शुक्रवार सार्वजनिक छुट्टी
काठमाडौँ ३० नवम्बर

नेपाल सरकार ने शुक्रबार सार्वजनिक बिदा देने का निर्णय किया है ।
हजरत मुहम्मद सल्ललल्लाहो लैहे वोसल्लम के जन्म दिन बाह्र रव्विउल के अवसर में बिदा देने का सरकार ने निर्णय किया है ।
पौष १० गते क्रिसमस डे के दिन नेपाल राज्य भर के सभी सरकारी कार्यालय एवम् विदेश स्थिति नेपाली नियोग समेत सार्वजनिक विदा देने का भी निर्णय गृहमन्त्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में उल्लेखित है ।