Fri. Dec 13th, 2024

लाखों रुपया बाँटते हुये एमाले का उम्मेदवार राजकुमार गुप्ता के कार्यकर्ता गिरफ्तार

पोखरिया, २० मंसिर, पर्सा क्षेत्र नम्बर ३ के प्रतिनिधिसभा सदस्य के लिए एमाले का उम्मेदवार राजकुमार गुप्त के  कार्यकर्ता भोट खरीदने के लिये लाखौ रुपैयाँ सहित गिरफ्तार किये गये हैं। पर्सा के क्षेत्र नम्बर ३ अन्तर्गत  पोखरिया से उनलोगों को सशस्त्र प्रहरी ने गिरफ्तार किया है ।
भोट खरीदकर ही चुनाव जीता जाता है इसी मासिकता रहे एमाले के राजकुमार गुप्ता ने इस से पहले भी यही टिकरम अपनाया था यहाँ के जनता का आरोप है | इसबार इनकी यहा नही चली और पुलिस के फंदे में पड़ गया |
राजकुमार के ४ कार्यकर्ता को सशस्त्र प्रहरी ने पोखरिया के कृष्ण पेट्रोल पम्प के नजदीक गिरफ्तार किया है | इसकी जानकारी इलाका प्रहरी कार्यालय पोखरिया के प्रहरी निरीक्षक सुवास बुढाथोकी ने डी है । उनलोगों को सशस्त्र के डिएसपी डीडी पन्त की टोली ने गिरफ्तार किया है  ।

यह भी पढें   प्रभु साह ने प्रधानमंत्री ओली पर देश को धोखा देने का लगाया आरोप

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: