लाखों रुपया बाँटते हुये एमाले का उम्मेदवार राजकुमार गुप्ता के कार्यकर्ता गिरफ्तार
पोखरिया, २० मंसिर, पर्सा क्षेत्र नम्बर ३ के प्रतिनिधिसभा सदस्य के लिए एमाले का उम्मेदवार राजकुमार गुप्त के कार्यकर्ता भोट खरीदने के लिये लाखौ रुपैयाँ सहित गिरफ्तार किये गये हैं। पर्सा के क्षेत्र नम्बर ३ अन्तर्गत पोखरिया से उनलोगों को सशस्त्र प्रहरी ने गिरफ्तार किया है ।
भोट खरीदकर ही चुनाव जीता जाता है इसी मासिकता रहे एमाले के राजकुमार गुप्ता ने इस से पहले भी यही टिकरम अपनाया था यहाँ के जनता का आरोप है | इसबार इनकी यहा नही चली और पुलिस के फंदे में पड़ गया |
राजकुमार के ४ कार्यकर्ता को सशस्त्र प्रहरी ने पोखरिया के कृष्ण पेट्रोल पम्प के नजदीक गिरफ्तार किया है | इसकी जानकारी इलाका प्रहरी कार्यालय पोखरिया के प्रहरी निरीक्षक सुवास बुढाथोकी ने डी है । उनलोगों को सशस्त्र के डिएसपी डीडी पन्त की टोली ने गिरफ्तार किया है ।