अगला कदम राष्ट्रिय सहमति के बाद : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति डा रामवरण यादव ने राष्ट्रिय सहमति के आधार पर ही अगला कदम उठाने की बात बतायी है । बृहत् मधेसी मोर्चा के नेताओं से बातचित के दौरान राष्ट्रपति यादव ने राजनीतिक सहमति के आधार पर ही कोइ भी निर्णय लेने की अपनी इच्छा प्रगट की । इसकी जानकारी मोर्चा की नेत्री सरिता गिरी ने दी ।मोर्चा के नेतागण राष्ट्रपति को ज्ञापनपत्र बुझाने आज शीतलनिवास पहुँचे थे ।
मोर्चा ने राष्ट्रपति को अन्तरिम चुनावी सरकार गठन करके सर्वपक्षीय गोलमेच सम्मेलन द्वारा राजनीतिक सहमति और निर्णय अनुसार देश को वैकल्पिक मर्ग देने का आग्रह किया था । मधेसी जनाधिकार फोरम नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने प्रधानमन्त्री का इस्तिफा का माग करते हुये प्रधानमन्त्री के उपर देश को अनिश्चितता की ओर धकेलने का भी आरोप लगाया ।