सुनसरी–३ में नेपाली काङ्ग्रेस के नेता विजय गच्छदार विजयी हुए हैं ।
नेकपा एमाले की भगवति चौधरी काे ३२१ मताान्तर से हरा कर गच्छदार विजयी बने हैं ।
लम्बे समय तक चौधरी ने गच्छदार पर अपनी अग्रता कायम रखी पर अन्तिम में गच्छदार ने चौधरी काे पीछे कर दिया । गच्छदार काे ३८ हजार ९७२ मत अाैर चौधरी काे ३८ हजार ६५१ मत मिला।