तीन ईण्डियन पेस्तोल सहित ८ राउन्ड गोली बरामद
इलाम, मंसिर २९ | पुलिस ने इलाम मे बेवारिश अबस्था मे पडेँ ३ थान ईण्डियन पेस्तोल ओर उसी पेस्तोले लागने वाला ८ राउण्ड गोली बरामद की है । इलाम नगरपालिका ८ स्थित तिल्केनी से पुलिस ने बिहीबार सुबाह बेवारिशे अबस्था मे पडेँँ उस पेस्तोल औेर गोली को बरामद की है । रास्ते के किनारे मे बेवारिसे अवस्था मे रहे उस हतियार को स्थानीयो ने देखने के वाद पुलिस को खबर दी थी । पुलिस खबर पाते ही तत्काल जिल्ला प्रहरी कार्यालय इलाम से प्रहरी के टोली उस स्थान पे पहुँची थी । इस बिषय में थप अनुसन्धान हो रहा है जिल्ला प्रहरी कार्यालय इलाम ने जानकारी दी ।