ठण्ड बढने पर मनाङ का सम्पुुर्ण विद्यालय बन्द
ठण्ड बढने पर मनाङ का सम्पुुर्ण विद्यालय बन्द हिमाली जिलफ के रुप मे रहे मनाङ जिला का सम्पुर्ण विद्यालय बन्द हो गया है । ठंडी बढने पर यहाँ कका सम्पुर्ण विद्यालय बन्द कर दिया गया है । १३ गाविस रहे इस जिला में सम्पुुर्ण विद्यालय बन्द हुआ है जिला शिक्षा कार्यालय मनाङ ने जानकारी दी । यहाँ के सम्पुर्ण विद्यालय ने वार्षिक परीक्षा करवा कर विद्यालय बन्द कर दिया है । उपर मनाङ के मनाङ, खाङसर, टङ्की मनाङ, ङावल, घ्यारु, पिसाङ और भ्राका गाविस, नार, फू उपत्यका के विद्यालय तथा नीचे मनाङ के सदरमुकाम चामे सहित धारापानी, ताचै बगरछाप और थोचे गाविस के सम्पुर्ण विद्यालय बन्द हो गया हैे यह जानकारी शिक्षा कार्यालय मनाङ ने दी है । ‘पुस १० गते तक विद्यालय सञ्चालन करना होता है, मगर ठंडी के कारण समस्या उत्पन्न होता है इसलिए यहाँ के सम्पुर्ण विद्यालय बन्द किया गया है शिक्षा कार्यालय ने बताया । नार र फू उपत्यका सहित उचे मनाङ के सभी विद्यालय करिब ७० दिन से अधिक समय तक छुट्टी करते है ,मगर शिक्षा नियमावलीमे अधिकतम ५० दिन तक ठंडी की छुट्टी देने का नियम है । इस वर्ष भूकम्प के कारण एक महिना तक बन्द रहे विद्यालय फिर से लम्बे समय तक छुट्टी देने के कारण विद्यार्थीयो का पठनपाठन प्रभावित होने पर अभिभावकों ने चिन्ता व्यक्त की है । अधिकांश समय बर्फ जमने के उपरी मनाङ के विद्यालय में मुश्किल से ६ महिना सिर्फ पढाई होती है ।