प्रतिनिधि सभा में १० लाख अाैर प्रदेश सभा में १५ लाख से अधिक मत रद्द
काठमान्डू १८ दिसम्बर
प्रतिनिधि सभा अाैर प्रदेश सभा निर्वाचन में लाखौँ मत रद्द हुए हैं।
निर्वाचन आयोग ने प्रतिनिधि सभा अाैर प्रदेश सभा के निर्वाचन में १ करोड ५ लाख ८७ हजार ५ साै २१ मत गिरने का विवरण सार्वजनिक किया था। पर, आयोग ने समानुपातिक तरफ ९५ लाख ४४ हजार ७ साै ४४ मत मात्र सही हाेने की बात कही है। अर्थात् १० लाख से अधिक मत प्रतिनिधि सभा के समानुपातिक की अाेर रद्द हुए हैं।
आयोग के वेबसाइट में उपलब्ध तथ्यांक काे आधार मानने पर प्रतिनिधि सभा के समानुपातिक अाेर १० लाख ४२ हजार ७ साै ७७ मत बदर रद्द हुए हैं । अर्थात् कूल मतदान के ९ दशमवल ८४ प्रतिशत मत रद्द हुए हैं। आयोग के तथ्याङ्क देखजे से प्रदेश सभा की अाेर प्रतिनिधि सभा में से भी अधिक मत रद्द हुए हैं। साताे प्रदेश में गरि ९० लाख १९ हजार ४ साै ३० मत मात्र ठीक हुअा है ।
अर्थात् कुल मतदान का १४ दशमलव ८१ प्रतिशत मत रद्द हाेने का तथ्यांक से पता चलता है। निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता नवराज ढकाल ने कहा कि हिसाब मे कुछ गडबडी हुइृ है ।