फोटो स्टुडियो मे बनता है नक्कली शैैक्षिक प्रमाण पत्र, राहदानी से लेकर लाइसेन्स तक
काठमांडू | उपत्यका मे रहे कुछ फोटो स्टुडियो के संचालक विभिन्न तह के नक्कली शैैक्षिक प्रमाण पत्र बनाते है ऐसा तथ्य केन्द्रीय अनुसन्धान ब्युरो (सिआइबी) ने पता लगाया है । फोटो स्टुडिया तथा कम्युनिकेसन सेन्टर के संचालको ने नक्कली विभिन्न तह का शैैक्षिक प्रमाण पत्र सहित राहदानी , सवारी चालक अनुमतिपत्र (लाइसेन्स) समेत बनाते आ रहै ऐसा तथ्य सिआइबी ने पता लगाया है । सिआइवी के टोली ने गत शुक्रवार उपत्यका के आठ फोटो स्टुडियो तथा कम्युनिकेसन सेन्टर मे छापा मारने के दौरान नक्कली शैैक्षिक प्रमाण पत्र सहित राहदानी ,लाइसेन्स लगायत अन्य सरकारी कागज पत्र बना रहे अवस्था मे सात लोगो कोे गिरफ्तार किया है । नक्कली कागजात बनाने वाले गिरोह अवैध रूप मे नक्कली कागजात बनाकर सर्वसाधारण से अधिक रकम असुल रहे है ऐस बिशेष सुचना के आधार पे उस स्टुडियो तथा कम्युनिकेसन सेन्टर मे छापा मारने के दौरान ओ लोग गिरफ्तार हुए सिआइबी के पुलिस उपरिक्षक (एसपी) जीवन कुमार श्रेष्ठने जानकारी दी । गिरफ्तार होने मे स्टुडियोके संचालक टेकबहादुर बुढामगर, रामजीप्रसाद डिसी और विराज श्रेष्ठ है । उसी तरह श्यामकुमार थापा मगर, हरिबहादुर शाही, हरेराम श्रेष्ठ और विश्वनाथ अधिकारी है । सिआइबी के आनुसार राप्ती फोटो स्टुडियो, रचना फोटो स्टुडियो, स्याङ्जा तनहु कम्युनिकेसन, न्यू लुम्बिनी कम्युनिकेसन एण्ड डिजिटल फोटो स्टुडियो, श्रेष्ठ कम्युनिकेसन और कल्की एयरपोर्ट स्टुडिया मे नक्कली कागजपत्र बनते थे ।