Sat. Dec 7th, 2024

राष्ट्रीय सभा गठन संबंधी विवाद में राजनीतिक सहमति आवश्यकः माओवादी

काठमांडू, १८ दिसम्बर । नेकपा माओवादी केन्द्र को कहना है कि राष्ट्रीय सभा गठन संबंधी विवाद समाधान के लिए अब राजनीतिक सहमति अवाश्यक है । चुनाव के बाद पहले बार सोमबार सम्पन्न पार्टी पदाधिकारी बैठक ने यह निष्कर्ष किया है । माओवादी को कहना है कि राष्ट्रीय सभा गठन संबंधी विवाद राजनीतिक विषय है, इसमें राजनीतिक दलों के बीच सहमति होना चाहिए ।
पार्टी प्रवक्ता पम्फा भुसाल ने कहा– ‘समस्या समाधान के लिए शीर्ष नेताओं के बीच विचार–विमर्श आवश्यक है । उसके अनुसार हम लोग आगे बढ़ते हैं । बैठक ने यह भी निष्कर्ष निकाला है कि बाम गठबंधन बना कर चुनाव में जाने से परिणाम सकारात्मक प्राप्त हुआ है । चुनाव परिणाम ने बाम गठबंधन को अनुमोदन किया है, ऐसा कहते हुए प्रवक्ता भुसाल ने कहा– ‘अब पार्टीकता और नयां सरकार गठन प्रक्रिया साथ–साथ आगे बढ़ेगा । पार्टी एकता अवरुद्ध होने की सम्भावना ही नहीं है ।’

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: