अब आर्थिक समृद्धि ही हमारी लक्ष्य होनी चाहिएः भवानी राणा
तुलसीपुर, १९ दिसम्बर । नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ के अध्यक्ष भवानी राणा ने कहा है कि आर्थिक समृद्धि ही अब हमारी लक्ष्य होनी चाहिए । दाङ तलसीपुर में सोमबार आयोजित उद्योग वाणिज्य संघ की २४वें साधारणसभा तथा रजत जयन्ती के अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा– ‘देश में राजनीतिक क्रान्ति पूरी हो चुकी है । स्थानीय और केन्द्रीय सरकार गठन के बाद हम सब को आर्थिक समृद्धि की ओर ध्यान देना चाहिए ।’
अध्यक्ष राणा ने विश्वास किया है कि अब पाँच साल तक स्थिर सरकार बन सकता है । उन्होंने कहा– ‘जनता की आकांक्षा भी यही है कि स्थिर सरकार बन सके । यह हमारे लिए भी खुशी की बात है । स्थायी सरकार में ही उद्योग–कलकारखाना स्थापना हो सकती है, व्यापारी लोग निश्चित हो कर पुंजी निमेष कर सकते हैं ।’
बार–बार होनेवाले सरकार परिवर्तन संबंधी घटनाओं के प्रति संकेत करते हुए अध्यक्ष राणा ने कहा कि जिसके कारण लगानी मैत्री वातारण नहीं हो पाया । उन्होंने कहा– ‘जिसके चलते हम लोग ने अपेक्षित आर्थिक समृद्धि हासिल करने में असफल हो गए ।’ अध्यक्ष राणा ने यह भी कहा कि आर्थिक समृद्धि के लिए सरकार और निजी क्षेत्र साथ–साथ चलना चाहिए । उन्होंने कहा कि पर्यटन, कृषि, जलविद्युत आदि क्षेत्र में काम करके हम लोग आर्थिक समृद्धि हासिल कर सकते हैं ।