Tue. Dec 3rd, 2024

ऐसे ११ पार्टियां, जो हजार वोट प्राप्त करने में भी असमर्थ

काठमांडू, १९ दिसम्बर । हाल ही में सम्पन्न चुनाव में प्रतिनिधिसभा सदस्य के लिए समानुपातिक निर्वाचन प्रणाली की ओर से कूल ४९ राजनीतिक दलों ने प्रतिस्पर्धा किया था । लेकिन ३ प्रतिशत थ्रेसहोल्ड की व्यवस्था पार कर सिर्फ ५ राजनीतिक दल ही प्रतिनिसिभा में अपनी ओर से प्रतिनिधि भेजने में सफल रही है । लेकिन ४९ राजनीतिक दलों में से ११ राजनीतिक दल तो ऐसे हैं, जिन्होंने पूरे देश भर से १ हजार वोट भी प्राप्त नहीं किया । यह सुनते हुए आप को जिज्ञासा हो सकती है कि ऐसे दल कौन–कौन है ? इसीलिए देखिए आप भी, जिन्होंने समानुपातिक में देश भर से १ हजार वोट भी प्राप्त नहीं किया–
राजनीतिक दल प्राप्त मत
१. हाम्रो पार्टी ४२६
२. देशभक्त समाज ४३४
३. लिवरल डेमोक्रेटिक पार्टी ५१९
४. संघीय लिम्बुवान राष्ट्रिय पार्टी ७२१
५. देशभक्त लोकतान्त्रिक पार्टी ७४०
६. जनप्रजातान्त्रिक पार्टी, नेपाल ७४४
७. नेपाल दलित पार्टी ८३४
८. युवा नेपाल पार्टी ८७२
९. एकल चिन्ह सिपाही ९४६
१०. नेपाल नौलो जनवादी पार्टी ९७६
११. नेपाल दर्शन ९७७

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: