सुपर गैस प्लान्ट की अाग पर नियंत्रण
वीरगंज २० दिसम्बर
वीरगञ्ज के सुपर गैस उद्योग के प्लाण्ट में लगी अाग ३ बजे के बनद नियन्त्रण में अाई है । अाग काे नियन्त्रण में लेने के लिए भारत से दमकल मंगवाया गया अाैर ड्राेन कैमरे की सहायता भी ली गई उसके बाद ही परिसर में सुरक्षाकर्मी की टाेली प्रवेश कर पाई है । ।
आगलगी से उद्योग में रहे ४ बुलेटसहित के गैस ट्यांकर ,२ पिकअप गाडी, जेनेरेटर लगायत सम्पूर्ण भौतिक सरंचना जल कर नष्ट हाे गए हैं। आगलगी में दाे अाग नियन्त्रकों की मृत्यु हाे गई है अाैर तीन घायल हैं जिनमें दाे की अवस्था चिन्ताजनक है अाैर उन्हें हेलिकप्टर से राजधानी लाया गया है।
सात वर्ष पहले यह उद्योग अवुलेश अन्सारी ने शुरु किया था। अवुलेश वीरगञ्ज हेल्थ केयर हस्पिटल के सञ्चालक भी हैं। संचालक अन्सारी घटना के बाद फोन अाफ कर भूमिगत है यह जानकारी एक सुरक्षा अधिकारी ने दी है।