अबैध सम्बन्ध :विदेश में था पति तब पत्नी के बने पड़ोसी से संबंध, कुत्ते ने खोला खौफनाक अंजाम का राज
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त विजय डोकी उम्र 30 साल निवासी श्रीराम कॉलोनी, बांसवाड़ा शहर के रुप में की। वह छह बहनों में इकलौता भाई था और पिछले 17 दिनों से लापता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से उसकी हत्या कर जमीन में गाड़ने की जानकारी सामने आई।
इससे संदेह होने पर पुलिस ने राजू और उसकी पत्नी से पूछताछ की और कुछ ही देर में खौफनाक खुलासा हुआ। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राजू के कुवैत में रहने के दौरान उसकी पत्नी के पड़ौसी मृतक विजय से नजदीकियां बनी जो कि अवैध शारीरिक संबंधों में बदल गई।
कुछ दिनों पहले राजू घर लौटा तब उसे उसकी पत्नी और उनके पड़ौसी विजय के बीच नाजायज संबंधों की जानकारी मिली। आसपास के लोगों ने भी कानाफूसी कर राजू को बताया तब उसकी पत्नी ने गलती पर माफी मांग ली। साथ ही उसने विजय से मिलना-जुलना और बातचीत करना बंद कर दिया।
दो दिन पहले किसी बहाने से विजय को घर बुलाया और राजू और उसकी पत्नी ने विजय की चाकू से वारकर हत्या कर दी। देर रात उसकी लाश घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर तालाब किनारे जमीन में गाड़ दी, लेकिन जल्दबाजी में लाश ठीक से दब नहीं सकी।
जानकारी के अनुसार तालाब किनारे आवारा कुत्तों ने सूंघते हुए लाश का एक हाथ बाहर निकाल लिया। आज सुबह शौच के लिए गए एक स्थानीय युवक ने जमीन से बाहर निकला हाथ देखा तो उसके रोंगटे खड़े हो गए।
उसने आसपास के लोगों को सूचना दी तब जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पड़ताल शुरू हुई तो संदेह के आधार पर पुलिस आरोपी राजू दम्पत्ति के घर पर जा पहुंची। पूछताछ में उन्होंने चाकू से विजय की गले व पेट पर वार कर हत्या करने और शव को जमीन में गाड़ने का खुलासा किया।