साहित्यकार प्रेमा शाह की निधन
काठमांडू, २१ दिसम्बर । साहित्यकार प्रेमा शाह की निधन हो गई है । शाह ने ६ बालकथा संग्रह और ३ उपन्यास प्रकाशित किया है । इसके अतिरिक्त दर्जनों लेख–रचना प्रकाशित है । वह नेपाली नायिका जल शाह की मां भी हैं । प्राप्त समाचार अनुसार अमेरिका स्थिति माउण्टेन हस्पिटल में शाह की निधन हुई है । शाह की जन्म वि.सं. २००२ साल में वीरगंज में हुआ था । उनकी पहली कथा ‘शारदा’ नामक पत्रिका में छापा था । यौन मनोविज्ञान में आधारित ‘पहेंलो गुलाफ’ (कथा संग्रह) और ‘ममी’ उनकी चर्चित कृति है ।