Sat. Dec 7th, 2024

नेपाल द्वारा अमेरिकी प्रस्ताव के विपक्ष में मतदान

nepal rastrabadकाठमांडू, २२ दिसम्बर । संयुक्त राष्ट्रसंघ में नेपाल ने अमेरिका के विपक्ष में मतदान किया है । इजरायल की नयां राजधानी जेरुसेलम को मानना है कि नहीं, इस प्रस्ताव के ऊपर मतदान होते वक्त नेपाल ने अमेरिका के विपक्ष में मतदान किया है । कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इजरायल की राजधानी के रुप में जेरुसेलम को मान्यता दिया था । लेकिन इस मान्यता के विरुद्ध चारो ओर विरोध होने के कारण राष्ट्रसंघीय महासभा ने अमेरिका को प्रस्ताव वापस के लिए अनुरोध किया था ।
महासभा द्वारा प्रस्तावित प्रस्ताव के ऊपर मतदान होते वक्त नेपाल ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है । अमेरिका के सहयोगी राष्ट्र फ्रान्स, बेलायत, जर्मन और जापान ने भी राष्ट्रसंघ के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है । प्रस्ताव के पक्ष में १२८ राष्ट्रो नें मतदान किया है और विपक्ष में ९ राष्ट्र ने । क्यानडा, अष्ट्रेलिया लगायत ३५ राष्ट्र मतदान में सहभागिता नहीं जनाया । स्मरणीय है– मतदान से पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प ने चेतावनी दी थी कि प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करनेवाले राष्ट्रों को आर्थिक सहायता में कटौती की जाएगी । लेकिन इसके बावजूद भी सिर्फ ९ राष्ट्र ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: