एमाले और माओवादी केंद्र मिलकर नई पार्टी बनेगी : सचिव प्रदीप ज्ञवाली
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २४ डिसेम्बर ।
नेकपा एमाले के सचिव प्रदीप ज्ञवाली ने कहा कि एमाले और माओवादी केंद्र मिलकर नई पार्टी बनेगी । रिपोर्टर्स क्लब में बुलाए गए साक्षात्कार में ये बताते हुए कि वाम एकता जनता द्वारा अनुमोदित हो चुकी है, उन्होंने कहा कि अब जल्द ही पार्टी एकता होगी ।
आगे सचिव ज्ञवाली ने कहा कि प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा और मंत्रियों की अभिव्यक्ति सत्ता की अवधि को बढ़ाने वाली है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सरकार को चाहिए कि वो जनमत की कद्र करते हुए सत्ता छोड़ दे ।