एमाले और माओवादी पार्टी एकता से पिछें नही हट सकती : माओवादी अध्यक्ष प्रचंड
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २५ डिसेम्बर ।
नेकपा माओवादी केंद्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचंड ने कहा— “एमाले और माओवादी केंद्र दोनों में से कोई भी पार्टी एकता से पीछे नहीं हट सकती ।”
दोनों ही पार्टियों की निकटस्थ बौद्धिक संस्थाओं द्वारा चितवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ये बात कही । चितवन के भरतपुर शुक्रनगर में एक अन्य कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा कि राष्ट्रिय सभा गठन सम्बन्धि विवाद का कुछ ही दिनों में समाधान हो जाएगा ।
उन्होंने कहा कि संविधान में राष्ट्रिय सभा गठन के बारे में किसी ठोस व्यवस्था का उल्लेख नहीं है, इसीलिए दलों के बीच इस विषय में विवाद है ।
आगे उन्होंने कहा कि शुरु में दलों की ही सहमति में एकल संक्रमणीय प्रणाली अपनाने की सहमति हुई थी, और उसी के आधार पर मसौदा बना पर बाद में कांग्रेस के नेताओं के कारण बहुमतीय प्रस्ताव गया । साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि एमाले अध्यक्ष ओली और उनके बीच गंभीर रुप में ही विचार–विमर्श हुआ है और ये विवाद जल्द ही खत्म हो जाएगा ।