राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीयसभा निर्वाचन संबंधी अध्यादेश जारी
काठमांडू, २९ दिसम्बर । राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने राष्ट्रीय सभा निर्वाचन संबंधी अध्यादेश प्रमाणीकरण किया है । राष्ट्रीयसभा निर्वाचन एकल संक्रमणीय या बहुमतीय मत प्रणाली के आधार में ? इस प्रश्न और विवाद के कारण अध्यादेश लम्बे समय से प्रमाणीकरण नहीं हो पाया था । अंत में नेकपा एमाले अपनी अडान से पीछे होने के कारण राष्ट्रपति ने अध्यादेश जारी किया है । अब एकल संक्रमणीय निर्वाचन प्रणाली के अनुसार राष्ट्रीयसभा गठन किया जाएगा । अध्यादेश जारी होने से पूर्व प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा और एमाले नेता सुवास नेम्वाङ के बीच विचार–विमर्श हुआ था । उसके बाद राष्ट्रपति ने अध्यादेश जारी किया है । अब सरकार द्वारा राष्ट्रीय सभा निर्वाचन के लिए मिति तय किया जाएगा ।