कैन्सर के मरीजों को ५ हजार के महिनें मुहैया कराने की व्यवस्था हैं : प्रधानमंत्री
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १९ जनवरी ।
प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा ने कहा कि कैन्सर के इलाज पर ही नहीं, बल्कि उसके रोकथाम के उपायों पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए ।
काठमांडू में शुरू हुए ‘विकासशील देशों में कैन्सर रोग नियंत्रण की चुनौती’ शीर्षक के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री देउवा ने कहा कि सरकार ने कैन्सर, स्पाइनल इन्ज्यूरी और किडनी के मरीजों के लिए हर महीने ५ हजार रुपए मुहैया कराने की व्यवस्था की है, हालाँकि वो कम है लेकिन इससे सहयोग जÞरूर पहुँचेगा ।

