देश विकास में प्राविधिक जनशक्तियों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी : अध्यक्ष प्रचण्ड
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २७ जनवरी ।
नेकपा (माओवादी केन्द्र) के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने कहा कि प्रतिनिधि सभा और प्रदेश सभा के चुनावों के बाद देश आर्थिक विकास और समृद्धि की ओर बढ़ा है.

अध्यक्ष प्रचण्ड के आवास खुमलटार में आयोजीत कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देश विकास में प्राविधिक जनशक्तियों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी ।
अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा कि तराई–मधेश की माँगों का सम्बोधन करतें हुए आर्थिक समृद्धि की ओर देश को आगें बढ़ाने के लिए वाम गठबन्धन तैयार है ।