भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने किया राष्ट्र मंच का गठन, समर्थन में आए बिहारी बाबू
{हिमालिनी के लिए मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट}

*नई दिल्ली*: केन्द्र की मोदी सरकार के मुखर आलोचक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने राष्ट्र मंच नामक संस्था का गठन किया है। इस संस्था का उद्येश्य देश की मौजूदा स्थिति के लिए चिंतित नेताओं को एक मंच पर लाना है। राष्ट्र मंच को बनाने में यशवंत सिन्हा को बीजेपी के ही एक और वरिष्ठ नेता सीने स्टार सांसद बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा का भी साथ मिला है। इस मौके पर जब उनसे पूछा गया कि आप सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं, आपको डर नहीं लगता तो उन्होंने कहा कि नहीं मुझे टिकट कटने से डर नहीं लगता। इन सब लॉलीपॉप से मैं डरने वाला नहीं हूं। 2014 में भी अंतिम में टिकट दिया और सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत से जीत हुई। जनता मेरे साथ है।
इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा से जब सवाल किया गया कि सरकार आप अपनी बातें पार्टी मंच और संसदीय मीटिंग में रख सकते थे तो फिर इसकी जरुरत क्या पड़ी। जवाब में उन्होंने कहा कि अगर मौका मिलता तो इसकी जरुरत नहीं पड़ती। वहां पर अगर ये बातें होती तो शायद आज ये दिन नहीं आता। वहीं इस फोरम के गठन को लेकर यशवंत सिन्हा ने कहा कि वे इस मंच में अपनी व्यक्तिगत क्षमता से उपस्थित होंगे और मौजूदा स्थिति को लेकर अपनी चिंताओं को रखेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट मंच देश भर के किसानों के मुद्दे पर आंदोलन शुरू करेगा।